फर्जी वोटिंग को लेकर जानलेवा हमला, भाजपाइयों पर मामला दर्ज..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद 13 फरवरी को एक युवक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बीते दिन मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर हुए विवाद के बाद, आज इमलीपारा इलाके में यहा जानलेवा हमला हुआ।
जानकारी के मुताबिक, 11 फरवरी को निकाय चुनाव के दिन फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित तिवारी और भाजपा नेता प्रशांत कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर राजा खान नाम के युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में राजा खान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी अस्पताल में इलाज चल रही है।
इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और आरोपीयों को हिरासत लिया। आरोपीयो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल घायल युवक अस्पताल में भर्ती है, खतरे से बाहर है।





