रायपुर में क्रिकेट का महासंग्राम, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होगा धमाकेदार वनडे मुकाबला!

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बीसीसीआई ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में एक और इंटरनेशनल मैच आयोजित करने का फैसला किया है। इस बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले रायपुर में केवल एक ही इंटरनेशनल वनडे मैच खेला गया था, जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था।
वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह सीरीज तीन वनडे मैचों की होगी। पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। रायपुर में दूसरा वनडे 3 दिसंबर को होगा और तीसरा व अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित होगा। इसके बाद टी20 सीरीज भी होगी, जिसमें पहला मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा और बाकी मैच 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को होंगे।
वेस्टइंडीज भी करेगा भारत दौरा
इससे पहले, 12 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम भी भारत दौरे पर आ रही है। यह दौरा अक्टूबर में होगा। पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से मोहाली में और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी।
रायपुर में होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और सभी इस बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।