Courage: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी, चलती ट्रेन में फिसले बुजुर्ग को बचाया

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक बुजुर्ग यात्री की जान बच गई। चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का संतुलन बिगड़ा, लेकिन जवान ने तुरंत पकड़कर उसे सुरक्षित खींच लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बुधवार सुबह पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकी थी। 52 वर्षीय बुजुर्ग यात्री ने पहले परिवार को कोच में बैठाया, फिर खुद चढ़ने की कोशिश की। ट्रेन चलने लगी, पैर फिसला और यात्री प्लेटफॉर्म पर घसीटने लगा। इसी दौरान मौके पर तैनात आरपीएफ जवान प्रशांत दलाई ने दौड़कर शर्ट पकड़ ली और पूरी ताकत से उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बुजुर्ग यात्री की जान बचाने वाले आरपीएफ के जवान प्रशांत दलाई ने बताया कि बुजुर्ग यात्री ट्रेन के पहिए की ओर जा रहा था, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। घटना के बाद यात्री को ट्रेन में सुरक्षित बैठाया गया। जवान की साहसिक कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें।