जवाली नाले पर अवैध कब्जे की उलटी गिनती शुरू, निगम की कार्रवाई तय

बिलासपुर:नगर निगम ने शहर में चल रहे अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत अब जवाली नाले की ओर रुख किया है। शनिवार को निगम की टीम ने जवाली नाले के दोनों किनारों पर बने अवैध निर्माणों पर निशान लगाकर कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है।

इन निर्माणों में दो मंजिला इमारतें, बाउंड्री वॉल और अन्य ढांचे शामिल हैं, जो नाले के ऊपर और पास की सड़क के किनारे अवैध रूप से बने हुए हैं। इससे पहले निगम द्वारा सीमांकन और मापी का काम भी पूरा कर लिया गया था।

खास बात यह है कि इस कार्रवाई की जद में कुछ जनप्रतिनिधियों के मकान भी आ रहे हैं, जिससे मामला संवेदनशील हो गया है। अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या नगर निगम बिना किसी राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई करेगा या फिर प्रभावशाली लोगों की दखल से यह अभियान धीमा पड़ जाएगा।

अब देखना यह है कि कब गिरेंगी ये दीवारें और कब खुलेगा नाले का रास्ता।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…