मिडिल स्कूलों में एचएम पदोन्नति के लिए काउंसलिंग शुरू, दिव्यांग शिक्षकों को दी गई प्राथमिकता

बिलासपुर: संभाग में मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर (एचएम) पद पर पदोन्नति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में अलग-अलग जिलों से ई संवर्ग के 661 और ‘टी’ संवर्ग के 275 शिक्षकों को वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी।

काउंसलिंग के पहले दिन गंभीर रूप से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई। इन शिक्षकों को सबसे पहले बुलाकर उन्हें स्कूल चुनने का मौका दिया गया।

संभागीय शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रही इस काउंसलिंग में एलबी शिक्षक और उच्च वर्ग शिक्षक शामिल हैं, जिन्हें मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर के खाली पदों पर पदोन्नत किया जा रहा है। विभाग ने पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए वरिष्ठता सूची तैयार की है और विभागीय छानबीन समिति की अनुशंसा के बाद शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार काउंसलिंग में लगे आरोपों से सबक लेते हुए इस बार प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। नई काउंसलिंग समिति में बीईओ पाली, मुंगेली से सहायक शिक्षक और बिलासपुर के एक एबीईओ को शामिल किया गया है।

काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों को अपने पसंद के स्कूल चुनने का अवसर दिया जा रहा है, जिससे पदोन्नति के बाद वे बेहतर ढंग से काम कर सकें।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन