रायपुर में मिला कोरोना पॉजीटिव, निजी अस्पताल में करा रहा था इलाज; स्वास्थ्य विभाग जुटा ट्रैवल हिस्ट्री तलाशने में

रायपुर। रायपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इस मामले की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका का निवासी है, जो सर्दी-खांसी के रूटीन चेकअप के लिए MMI नारायणा अस्पताल पहुँचा था। डॉक्टरों को उसकी स्थिति देखकर कोरोना संक्रमण की आशंका हुई, जिसके बाद तुरंत उसका सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया गया है। मरीज को सिंगल वार्ड में रखा गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विशेष निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।
1
/
837


गले में लटकाया सांप, फिर क्या हुआ | #viralvideo #cgnnlive #shorts #short #latestnews #viral

कीचड़ में 4 KM पैदल चली प्रेग्नेंट महिला | #viralvideo #hindinews #shorts #short #cgnnlive

802 बोतल शराब पी गए चूहे | #cgnnlive #shorts #viralvideo #sharabichuhe

Artificial Intelligence की शुरुआत से अब तक का सफर – 1950 से 2025 तक की कहानी |
1
/
837
