कंटेनर-कार में टक्कर, कारोबारी सहित पांच लोगों की मौत, 3 घायल

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें कार और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बिजनेसमैन समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग गुजरात से होली मनाने अपने घर गोरखपुर जा रहे थे।

हादसा नगर थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7 बजे हुआ। हाईवे पर अचानक कंटेनर ने लेन बदल दी, जिसके कारण सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शव सीट से चिपक गए। मृतकों की पहचान, प्रेमचंद्र, शकील, बहारन, बिस्वजीत, शिवराज सिंह के रूप में हुई है। घायलों छागूर यादव, भुआल और अनिरुद्ध के रूप में हुई है।

गाड़ी काटकर निकाले गए शव और घायलों को अस्पताल भेजा गया

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन कार इतनी बुरी तरह से पिचक चुकी थी कि घायलों को बाहर निकालने में कठिनाई हुई। पुलिस ने रॉड से गाड़ी तोड़कर किसी तरह से शवों और घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?
गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा?