“6 महीने से लूट की साजिश, डराने के लिए AK-47 जैसी राइफल तैयार कराई”
ग्वालियर। ग्वालियर की सबसे बड़ी लूट का राजफाश आखिर हो गया। डबरा स्थित कमला टाकीज के पास हुंडी कारोबारी महेश हबलानी से 14.50 लाख रुपए लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा है। गिरोह के सदस्यों के पास से लूटा गया माल भी बरामद हो गया है।
एके-47 जैसी रायफल से डराया
गत सोमवार को लूट की यह वारदात हुई थी। दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने लूट की थी। इन्हीं में से एक बदमाश के हाथ में एके-47 जैसी रायफल नजर आई थी। बताया जा रहा है- यह मोडिफाय रायफल है। इसके बारे में पूछताछ जारी है। इस गैंग का सरगना भोला कुशवाह है। उसने लूट की योजना बनाई थी।
6 महीने से कर रहा था लूट की तैयारी
लूट करने वाली इंटरस्टेट गैंग करीब छह महीने से तैयारी करने में लगी थी। उसने शिवपुरी के करैरा स्थित लालपुरा गांव के दो और झांसी के दो बदमाशों को अपने साथ शामिल किया। पांच बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। 17 मिनट के अंदर पूरी वारदात कर बदमाश भाग गए थे।
बदमाश लूट करने के बाद दतिया की तरफ भागे। यहीं एक जगह फुटेज मिले, जिससे भोला की पहचान हुई। इसके बाद सबसे पहले झांसी का गुंडा पकड़ा गया। उससे पूछताछ में चार और बदमाशों के नाम खुले। फिर पुलिस इन तक पहुंच गई।
सरगना ने डराने के लिए मोडिफाय कराई थी राइफल
आरोपितों से 7.75 लाख रुपये, 315 बोर की मोडिफाय राइफल, दो देसी कट्टे, 11 राउंड बरामद हुए हैं। सरगना भोला कुशवाह के पास से 315 बोर की मोडिफाय राइफल बरामद हुई है। यह राइफल उसने एके-47 जैसी बनवा ली थी, जिससे इसे देखकर लोगों में दहशत आ जाए।
लूटा गया माल बरामद
पुलिस ने इनसे लूटा गया माल बरामद कर लिया है। पूछताछ में बताया कि भोला कुशवाह को पता था कि महेश हबलानी के दफ्तर में लाखों रुपए रहते हैं। हर दिन लाखों रुपए का लेनदेन होता है। सात दिन पहले उसने लूट की योजना बनाई थी।