कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया थाने घेराव, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लाठीचार्ज में थानेदार घायल..
दुर्ग में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज पुरानी भिलाई थाना घेराव प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोके जाने वाले बजरंगी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जा रहा है। उग्र कांग्रेसी कार्यकर्ता पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का घेराव करने पहुंचे हुए थे लेकिन बढ़ती भीड़ को थाने की ओर आता देख पुलिस के अधिकारियों ने कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
दरअसल भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद शनिवार को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कांग्रेसियों के द्वारा किया गया था। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी प्रदर्शन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब अपने निवास से धरना स्थल के लिए पहुंच रहे थे तभी सिरसा गेट चौक पर बजरंगियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोककर उनके सुरक्षा गार्ड से भी दुर्व्यवहार किया।
इसके बाद कांग्रेसियों ने इसे मुद्दा बनाते हुए दुर्ग एसपी को लिखित में ज्ञापन सौंपा और बजरंगियों पर कार्रवाई की मांग की। दुर्ग एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल 20 से अधिक बजरंगियों के खिलाफ में अपराध दर्ज कर लिया। आज कांग्रेसियों ने सभा लेकर थाना घेराव के लिए निकलने उसी दौरान थाना घेराव करने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेसियों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कांग्रेसी और एक थानेदार को चोट आई है। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कांग्रेसियों के द्वारा बिना अनुमति के घेराव प्रदर्शन किया जा रहा था पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।