कांग्रेस के उभरते चेहरे पर गिरी गाज: गंभीर आरोपों के बाद विधायक पार्टी से बाहर

केरल के पलक्कड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटथिल पर गंभीर आरोप लगने के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक पर एक महिला के साथ रेप, उसकी मर्ज़ी के बिना आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने और प्रेग्नेंसी खत्म कराने के लिए मजबूर करने जैसे आरोप दर्ज हुए हैं। केस दर्ज होते ही राहुल फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश तेज़ी से कर रही है।

कांग्रेस के भीतर भी इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे थे, क्योंकि राहुल को पार्टी का एक उभरता हुआ युवा चेहरा माना जाता था।

कौन हैं राहुल मामकूटथिल?

राहुल मामकूटथिल पलक्कड़ के युवा कांग्रेस नेता और बिजनेसमैन हैं। वे लंबे समय से पार्टी के युवा विंग में सक्रिय रहे और कई नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं, जिससे उन्हें राज्य की राजनीति में अच्छी पहचान मिली।
अगस्त 2025 में उनके खिलाफ यौन दुराचार के कई आरोप सामने आए, जिसने उनकी राजनीतिक यात्रा को बड़ा झटका दिया। स्थानीय निकाय चुनावों से ठीक पहले यह मामला कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हुआ।

आरोपों के बाद कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

अग्रिम जमानत याचिका खारिज

राहुल मामकूटथिल को कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई, जिसके बाद उनकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने उनके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है, जिस पर उन्हें राज्य से बाहर ले जाने में मदद करने का आरोप है।

कोर्ट की निगरानी में जांच

कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं और नए सबूत जमा होने के बाद सुनवाई जारी है। कभी कांग्रेस के युवा चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले राहुल अब पार्टी के लिए भारी नुकसान की वजह बनते जा रहे हैं।
पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मामले की जांच पूरी होने तक उनसे दूरी बनाए रखेगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई