गांव-गांव तक पहुंची सामुदायिक पुलिसिंग: नक्सलियों का साथ छोड़ने की अपील
धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना बोराई थाना प्रभारी द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सली क्षेत्र ग्राम एकावरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम में वहां ग्रामीणों को कम्बल, स्वेटर, गमछा, बच्चों को काफी पेन एवं खेल सामग्री फुटबॉल, वालीबाल व नेट वितरण किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में मितान के धियान के तहत सामुदायिक पुलिसिंग,नक्सल उन्मूलन के तहत अभियान चलाने पर निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आज दिनांक बोराई पुलिस द्वारा अति संवेदनशील नक्सल ग्राम एकावरी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर नक्सल उन्मूलन के तहत मुख्यधारा से जुड़ने, नक्सलियों का साथ ना देने, शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
ग्रामीणों में उत्साह वर्धन एवं पुलिस जनता के मध्य जुड़ाव हेतु खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है। खेल कूद में विजेताओं को ट्राफी एवं ईनाम का वितरण किया गया साथ ही जरूरतमंदों को साल कंबल एवं अन्य सामग्री वितरण किया जा रहा है।
महिलाओ एवं बच्चों को पास्को एक्ट साइबर क्राइम,बैंक फ्रॉड, यातायात नियम,अभिव्यक्ति एप्स, की जानकारी दी गई! किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई!
इस कार्यक्रम में गांव के महिला पुरुष एवं बच्चे व गांव के प्रमुख लोग जिसमें ग्राम अध्यक्ष बिदेराम मरकाम ग्राम पटेल पतिराम सरपंच सोनराज वट्टी एवं ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित थे।