दुर्ग में कलेक्टर ने धान संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण किया, उठाव कार्य में तेजी के निर्देश

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज जिले के कई धान संग्रहण केंद्रों- जेवरा-सिरसा, अरसनारा, कोड़िया और सेलूद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रखे धान के उठाव की स्थिति, ट्रक लोडिंग के लिए हमालों (मजदूरों) की व्यवस्था, और ट्रकों की आवाजाही में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर ने अधिकारियों और केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि धान उठाव का काम तेजी से हो, इसके लिए हमालों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि ट्रक जल्दी-जल्दी लोड होकर रवाना हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त केप कवर रखें और रास्तों की मरम्मत कराएं ताकि गाड़ियां फंसें नहीं।

इस दौरान जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने ऑनलाईन और मैनुअल रिकॉर्ड की भी जांच की।

जिले के धान संग्रहण केंद्रों में अभी तक करीब 2,51,727 मीट्रिक टन धान रखा गया है। इनमें सबसे ज्यादा धान सेलूद केंद्र में है – करीब 1,11,884 मीट्रिक टन। अब तक कुल 65,797 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है, जिसमें मिलर्स द्वारा 17,137 मीट्रिक टन और नीलामी से 48,664 मीट्रिक टन उठाया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि उठाव का काम नियमित रूप से चल रहा है और इसमें और तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई