शाली त्यागी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने कलेक्टर देव की पहल, कॉपियां-पेंसिल देकर दी पढ़ने की नसीहत
मुंगेली। छत्तीसगढ़ में शाला त्यागी बच्चों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शाला त्यागी बच्चे पढ़ाई की मुख्यधारा से वापस जुड़े, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रदेश के कलेक्टर भी प्रयास कर रहे है।
इसी कड़ी में मुगेली के कलेक्टर राहुल देव ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन करवाकर विकासखंड से चिन्हांकित किए गए बच्चों को वापस स्कूल आने के लिए प्रोतसाहित किया। कलेक्टर राहुल देव ने जिले के तीनों विकासखंड से चिन्हांकित 71 शाला त्यागी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री जैसे बैग, कापी, स्केज पेन, ड्राइंग कापी, कम्पास बॉक्स, इरेजर, शार्पनर, पेंसिल, पेन, पानी बॉटल के साथ चॉकलेट प्रदान कर उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया।
हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। हमारी यह पहल बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने और उनकी शिक्षा यात्रा को सुगम बनाने के लिए की गई है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि जीवन में सम्मान पाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। आप व्यवसाय भी करना चाहते हो, तो उसके लिए भी पढ़ाई करना पड़ेगा। कलेक्टर ने शाला त्यागी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिशा–निर्देश भी जारी किए।