बलौदाबाजार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर नाराज़, अफसरों को नोटिस जारी

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक ने बुधवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में कम आवेदन और सोलर पैनल की धीमी इंस्टॉलेशन को लेकर नाराज़गी जताई। कलेक्टर ने बलौदाबाजार, भाटापारा और कसडोल के कार्यपालन अभियंताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचना चाहिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ मिलकर योजना की जानकारी लोगों तक पहुँचाएं और सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने तीनों डिवीजन के इंजीनियरों को आदेश दिया कि अगले 10 दिनों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और वेंडरों की सूची सभी नगर निकायों में उपलब्ध कराएं। साथ ही, वेंडरों के काम पर सख्त निगरानी रखने और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने को भी कहा गया।
जानकारी के अनुसार, जिले को वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 12,000 सोलर कनेक्शन का लक्ष्य मिला है, जबकि अब तक केवल 1,782 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं और 397 लोगों को लाभ दिया जा चुका है। बलौदाबाजार संभाग के लिए 4,081, भाटापारा के लिए 4,415 और कसडोल के लिए 3,504 हितग्राहियों का लक्ष्य तय किया गया है।
योजना के तहत उपभोक्ताओं को आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है — केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के संयंत्र पर अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी दे रही है, वहीं राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त ₹30,000 की मदद मिलेगी। इसके अलावा, 20 से अधिक बैंक और वित्तीय संस्थान 6 से 7 प्रतिशत ब्याज दर पर सोलर लोन भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे परियोजना लागत का 90% तक लोन मिल सकता है।





