बिलासपुर पहुंचे सीएम साय, भाजपा के पक्ष में मांगा वोट, कहा विकास के कार्य और तेजी से होगा..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सबसे पहले शुक्रवार को तिफरा शासकीय हाई स्कूल मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया इस दौरान तिफरा सिरगिट्टी मंडल के द्वारा आयोजित इस संकल्प सभा में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ,बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल सहित बिलासपुर महापौर की प्रत्याशी पूजा विधानी मौजूद रही इस दौरान मंडल के 10 पार्षद प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहे जिनके बीच उन्हें जीतने की अपील मुख्यमंत्री के द्वारा की गई।कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहले तिफरा ग्राम पंचायत के बाद नगर पंचायत बनाया ।उसके बाद नगर पालिका परिषद और अब नगर निगम बना इस वजह से क्षेत्र का विकास संभव हो सका।
साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जनता से महापौर प्रत्याशी के साथ वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आया हु।और मुझे विश्वास हे कि आप भाजपा को जिताएंगे।विधानसभा,लोकसभा के बाद अब शहर की सरकार भी बनाइए।पिछली सरकार में केवल भ्रष्टाचार,अपराध में बढ़ोतरी हुई।अब उनकी जांच हो रही है।अब फिर से उन्हें शहर की सत्ता से बाहर करना होगा और विकास की राह को आगे बढ़ाना है।छत्तीसगढ़ सरकार हर गारंटी पूरा कर रही है।किसानों,महतारी वंदन की राशि भेजी गई।तीर्थ योजना का लाभ भी लिया गया।छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र में महिलाओं के नाम से संपत्ति होगी तो पच्चीस और टैक्स में दस प्रतिशत की छूट होगी।स्ट्रीट वेंडर को लोन दिया जाएगा।