ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना पड़ा महंगा, शिक्षक के खाते से 1.63 लाख की ठगी

बिलासपुर। जिले के एक सरकारी स्कूल शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। मोबाइल पर आए एक संदिग्ध लिंक को क्लिक करना उन्हें भारी पड़ गया। ठगों ने उनके खाते से 1 लाख 63 हजार रुपए उड़ा लिए।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोहर्सी गांव के रहने वाले शिक्षक सेवक राम साहू शासकीय प्राथमिक स्कूल बोहारडीह में पदस्थ हैं। हाल ही में उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें एक लिंक दिया गया था। बिना ज्यादा सोचे-समझे उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उनके सामने कई फॉर्म खुलते गए, जिनमें उन्होंने अपना आधार नंबर, पैन कार्ड की जानकारी और ओटीपी तक शेयर कर दिया।
शिक्षक को शक तब हुआ, जब उन्होंने अपने एक दोस्त को पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन खाते में बैलेंस शून्य मिला। वे तुरंत बैंक पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख 63 हजार 34 रुपए निकाले जा चुके हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 (साइबर ठगी) और धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस और साइबर सेल ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी जैसे आधार, पैन, बैंक डिटेल और ओटीपी कभी किसी के साथ शेयर न करें।