विदेश

CHINA की घुसपैठ रणनीतियों पर ताइवान का NSB रिपोर्ट जारी, चीनी जासूसों की संख्या देश में बढ़ी

ताइपे। ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो (NSB) ने चीन की घुसपैठ रणनीतियों पर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें चीन के द्वारा ताइवान में जासूसों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में चीनी जासूसी के मामलों में पिछले कुछ वर्षों में तेज वृद्धि देखी गई है।

2021 में जहां 16 लोग इस आरोप में दोषी पाए गए थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 64 हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने सरकारी एजेंसियों, स्थानीय संगठनों और सैन्य इकाइयों को अपने घुसपैठ का लक्ष्य बनाया। ताइवान NSB ने यह भी बताया कि चीन ने अपराधी गैंग्स, स्थानीय मंदिरों और धार्मिक समूहों के माध्यम से अपनी घुसपैठ के नेटवर्क का विस्तार किया। इसके अलावा, सैन्य सेवानिवृत्त कर्मियों को चीन ने फ्रंट कंपनियां, अंडरग्राउंड बैंक और जुआ घर स्थापित करने के लिए मदद दी।

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी जासूस अक्सर सैन्य कर्मियों के वित्तीय संकट का फायदा उठाकर उन्हें गोपनीय जानकारी साझा करने या अन्य लोगों को भर्ती करने के लिए उकसाते हैं। ताइवान के चुनावों के दौरान, चीन ने कुछ गांव प्रमुखों को चीन यात्रा का प्रस्ताव दिया था, बदले में वे विशेष पार्टियों के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए सहमत हो गए थे। NSB ने बताया कि चीन की घुसपैठ का उद्देश्य ताइवान की रक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हासिल करना, जासूसी नेटवर्क बनाना और ताइवान के चुनावों में हस्तक्षेप करना था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर