अबूझमाड़ के बच्चों ने मुख्यमंत्री और नेताओं से की मुलाकात

रायपुर। नारायणपुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र अबूझमाड़ के 120 बच्चे ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। विधानसभा परिसर में इन बच्चों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार अबूझमाड़ के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की जानकारी दी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अबूझमाड़ को लंबे समय तक विकास से दूर रखा गया था, लेकिन अब सरकार वहां के हर गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण, मोबाइल टावर लगाना, स्कूलों का विकास और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अबूझमाड़ को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के तहत बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में अबूझमाड़ और बस्तर क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के नए अवसर देने के लिए काम कर रही हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बच्चों को दिया भरोसा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी बच्चों से मुलाकात की और कहा कि अबूझमाड़ के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अबूझमाड़ में बेहतर स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र और रोजगार के नए अवसर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

सरकार के इन प्रयासों से अबूझमाड़ के बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकेंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए