छत्तीसगढ़ के आदिवासी सबसे बड़े हिंदू ,सीएम विष्णुदेव साय…

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आदिवासियों को सबसे बड़ा हिंदू बताया है। कवर्धा में बुधवार को हुए हिंदू संगम कार्यक्रम में उन्होंने आदिवासी समाज को लेकर बड़ी बात कही.सीएम विष्णुदेव साय ने कहा किआदिवासी समाज सदियों से हिंदू धर्म के मूल तत्वों का पालन करता आया है।
आदिवासी समाज प्रकृति के करीब। आदिवासी समाज हमेशा से शिव, पार्वती, पेड़-पौधों और प्रकृति की पूजा करता रहा है. वे कर्मा पूजा को भगवान मानते हैं और अपनी आस्थाओं का पालन करते हुए इस पूजा को अपनी धार्मिक पहचान मानते हैं. आदिवासी समाज की महिलाएं व्रत करती हैं, जो प्रकृति के पूजक होते हुए गौरा गौरी की पूजा करते हैं-
आपको बता दें कि कबीरधाम के बोड़ला में पांच दिवसीय हिंदू संगम समागम का आयोजन किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का अंतिम दिन था. इस आयोजन में सीएम विष्णुदेव साय समेत डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी हिस्सा लिया था।