छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, बिलासपुर में 210 परीक्षा केंद्र, 64,928 परीक्षार्थी, 100 अंकों का होगा प्रश्नपत्र
बिलासपुर : छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें भाग-अ के तहत कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 प्रश्न होंगे। जिनके लिए 30 अंक निर्धारित हैं। इन प्रश्नों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। भाग-ब में हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी और बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षार्थियों को चाहिए कि परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाएं। नहीं तो समस्या हो सकती है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शहर से दूर 40 से 50 किलोमीटर वाले स्कूलों को भी केंद्र बना दिया है। बिलासपुर के बिल्हा,मस्तूरी,तखतपुर के साथ ही कोटा के अंदरूनी जंगली क्षेत्र बेलगहना और चपोरा के आसपास के स्कूलों को भी सेंटर बनाया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
परीक्षा में अनुचित साधन उपयोग मामले पर व्यापमं सतर्क है।
कड़ी निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी।
केंद्र में अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ रखना अनिवार्य है।
जैसे वोटर कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड
पासपोर्ट , विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र भी चलेगा।
फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कापी मान्य नहीं) होगी।
मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
दोपहर एक बजे तक केंट्रोल रूम सुविधा
परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कार्यालय के प्रोटोकाल शाखा के कक्ष क्रमांक 25 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 15 सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित रहेगा। परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07752-223643 पर संपर्क किया जा सकता है।
ट्रेवल ऐजेंसी की गाड़िया बुक
परीक्षा के मद्देनजर कई परीक्षार्थी एक दिन पहले ही शहर पहुंच गए। जिस वजह से शाम को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भीड़ रही। शहर के होटल, लाज भी बुक रहे। अधिकांश ऐसे भी परीक्षार्थी थे जिन्होंने अपने स्वजन या दोस्तों के घर ठहरे हैं। जिनका परीक्षा केंद्र शहर से दूर है वे सुबह बस या अन्य माध्यमों से पहुंचेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने ट्रेवल ऐजेंसी से भी वाहन बुक किया है।
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
परीक्षा के ठीक एक दिन पहले व्यापमं के अधिकारियों ने शहर व आसपास गांव के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मौसम एवं वर्षा की दृष्टि से विद्युत व्यवस्था पर दुरूस्त रखने के निर्देश केंद्राध्यक्षों को दिया है। पानी एवं शौचालय में साफ सफाई सहित सीसीटीवी से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। पार्किंग को लेकर भी व्यवस्था बनाने कहा है।