तीन साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने हवाई यात्रा में खर्च किए 159 करोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने किराए के हेलिकॉप्टर पर कंपनियों को किए गए भुगतान की जानकारी मांगी। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित उत्तर दिया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह भुगतान टेंडर के माध्यम से तय किराया दरों के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में हेलिकॉप्टर कंपनियों को 24 करोड़ 82 लाख 34 हजार 942 रुपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2022-23 में 57 बार हेलिकॉप्टर किराए पर लिया गया, जिसका भुगतान 78 करोड़ 70 लाख 74 हजार 52 रुपए था।
वहीं, वर्ष 2023-24 में 51 बार हेलिकॉप्टर लिया गया और भुगतान 89 करोड़ 50 लाख 33 हजार 999 रुपए हुआ। इसके अलावा, वर्ष 2024-25 में 31 जनवरी तक 37 बार हेलिकॉप्टर किराए पर लिया गया, जिसका कुल भुगतान 56 करोड़ 11 लाख 99 हजार 825 रुपए हुआ है।
1
/
617


स्मार्ट मीटर या स्मार्ट मुसीबत? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

अवैध अप्रवासियों पर सरकार का बड़ा एक्शन | Government takes Action Against illegal immigrants

दुर्ग के बम मॉकड्रिल में क्या क्या हुआ? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

छत्तीसगढ़ के एकमात्र मानसिक चिकित्सालय की दयनीय स्थिति | #shorts #cgnnlive #viralvideo #short
1
/
617
