CTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
रायपुर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यह परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदन के अनुसार परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी इसकी सूचना कुछ दिन पहले जारी हुई थी। प्रवेश पत्र सीटेट की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
सीबीएसई की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए हो रही है। प्राइमरी के लिए पेपर-1 और मिडिल स्कूल की पात्रता के लिए पेपर-2 होगा। छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इससे पहले, जुलाई 2024 में भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें पेपर-1 की परीक्षा में 678707 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 127159 क्वालिफाई हुए। इसी तरह पेपर-2 में 1407332 शामिल हुए थे। जबकि 239120 क्वालिफाई हुए थे।