चीफ सेक्रेटरी: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का रिटायरमेंट टला, सेवा विस्तार को मिली मंज़ूरी

रायपुर |
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट पर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में उन्हें सेवा विस्तार देने पर मुहर लगाई गई है। इस फैसले को केंद्र सरकार से आवश्यक मंज़ूरी मिलने के बाद लागू किया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को ही अमिताभ जैन की सेवानिवृत्ति निर्धारित थी और उन्हें विदाई दी जानी थी। लेकिन अब वह आगामी आदेश तक मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे।
नए मुख्य सचिव को लेकर लग रही थीं अटकलें
अगर अमिताभ जैन रिटायर हो जाते, तो राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसे लेकर प्रशासनिक गलियारों में काफी चर्चा थी। इस रेस में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुब्रत साहू का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था। वहीं मनोज पिंगुआ का नाम भी प्रमुख दावेदारों में शामिल था।
कैबिनेट विस्तार की चर्चा भी तेज
इसी बीच, यह भी खबर सामने आ रही है कि राज्य सरकार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार कर रही है। हालाँकि, इस विषय पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मुख्य सचिव के सेवा विस्तार और संभावित कैबिनेट विस्तार को लेकर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज़ हो सकती है।





