कल छत्तीसगढ़ बंद: सीएम साय बोले- विपक्ष का धर्म निभा रही कांग्रेस, कवर्धा मामले में बख्शे नहीं जायेंगे दोषी
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और कवर्धा जिले के लोहारीडीह की घटना को लेकर कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वो विपक्ष में है तो अपना धर्म निभा रही है। कवर्धा मामले में कहा कि दोषी कोई भी हो बख्शे नहीं जायेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को निलंबित किए जाने पर कहा कि प्रदेश में लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम चल रहा है। जांच में गलती उजागर होने पर पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि पिछले दिनों रायपुर के सिलयारी के पास रियल पेपर मिल में कबाड़ में किताबें मिली थीं। इसी मामले में अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को अपने आयोजन की थीम बनाया है। युवा उत्सव के दौरान अलग-अलग विषयों को लेकर पैनल डिस्कशन होंगे, जिसमें युवाओं के लिए उद्यम में अवसर पर बात होगी। सीआईआई और यंग इंडियन्स की इस पहल से वर्तमान और भावी पीढ़ी को सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत नए जमाने की प्रौद्योगिकी और रोजगार जरूरतों के मुताबिक स्किल डेवलपमेंट करने और शिक्षा देने की बात पर जोर दे रहा है। इसी कड़ी में हम प्रदेश के आदिवासीबहुल क्षेत्र के युवाओं को अब रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी विषय पढ़ा रहे हैं। प्रदेश के स्कूलों में स्किल डेवलपमेंट का कोर्स शामिल करने से पढ़ाई के साथ ही बच्चे हुनरमंद भी हो रहे हैं।