छत्तीसगढ़ विधानसभा : 805 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, चंद्राकर ने अपनी ही सरकार को घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 805 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसे सदन में पारित किया गया। शीतकालीन सत्र में गुरुवार को अनुपूरक बजट पास होने के साथ ही विधायक अजय चंद्राकर ने निर्माण कार्यों को लेकर अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा। 

नक्सल घटनाओं का मुद्दा भी गूंजा

वहीं गुरुवार को सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले नक्सल घटनाओं का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 1 जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक नक्सली- पुलिस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी मांगी। जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, प्रदेश में इस दौरान 142 नक्सली मुठभेड़ की घटना हुई। इनमें 5 जवान शहीद, 34 जवान घायल हुए हैं। इस अवधि में नक्सलियों ने 24 आम नागरिकों की हत्या की।  

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार