अपराधछत्तीसगढ

Cheating by posing as a policeman: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी, 8 सोने की अंगूठी ले उड़े ठग

Cheating by posing as a policeman (बिलासपुर) : बिलासपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक युवक से 8 सोने की अंगूठियां ठग लीं। प्रार्थी भुनेश्वर सूर्यवंशी, निवासी शिक्षक कॉलोनी, मंगला, जो अमेरी चौक स्थित एक कार वर्कशॉप में मैनेजर हैं, हर दिन घर खाना खाने जाते हैं। 30 जनवरी की दोपहर 2:45 बजे, जब वह घर लौट रहे थे, 36 माल के आगे पेट्रोल पंप के पास दो युवकों ने उन्हें रोककर खुद को पुलिसकर्मी बताया और अंगूठियां जेब में रखने की सलाह दी।

फिर उन्होंने बड़े साहब को गिनने और रजिस्टर में एंट्री के बहाने अंगूठियां ले लीं और बदले में कागज में लपेटकर नकली गहने थमा दिए। कुछ देर बाद जब प्रार्थी को शक हुआ और उन्होंने कागज खोला, तो उसमें नकली आर्टिफिशियल गहने मिले। मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कर ली गई है, और पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर