शादी और जमीन का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी, युवतीसे मारपीट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की युवती सरकंडा क्षेत्र में रहती है। उससे शहर में जमीन दिलाने और शादी का झांसा देकर युवक ने डेढ़ लाख रुपये ले लिए। युवती को पता चला कि युवक का दूसरी लड़की से संबंध है, तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर युवक ने उसकी पिटाई कर दी।

मारपीट से घायल युवती ने घटना की शिकायत महिला थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोरिया जिले में रहने वाले 24 साल की युवती मार्केटिंग का काम करती है। युवती ने बताया कि वह शहर में खरीदने के लिए जमीन की तलाश कर रही थी।

इसी दौरान उसकी पहचान मुंगेली जिले के नवागांव में रहने वाले रामजी राजपूत से हुई। रामजी भी मोपका में किराए के मकान में रहता था। बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। उसने युवती को मिलने के लिए अपने किराए के मकान में बुलाया। यहां पर उसने युवती से संबंध बनाने की कोशिश की

बीमार मां को देखभाल के लिए लाया

युवती ने यह सब शादी के बाद करने कहकर टाल दिया। इस बीच युवक ने जमीन खरीदने की बात कहकर युवती से अलग-अलग कर करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिए। अक्टूबर महीने में युवक की मां की तबीयत खराब हो गई। वह अपनी मां को युवती के घर ले आया। यहां पर युवती ने उसकी मां की देखभाल की

इसी बीच दिसंबर महीने में बीमारी के कारण उसकी मां का देहांत हो गया। युवक शव लेकर गांव चला गया। अपनी मां का अंतिम क्रियाकर्म और दशकर्म करने के बाद रामजी 21 दिसंबर को शहर आया। यहां वह युवती के घर पर ही रह रहा था।

दूसरी लड़की से शादी की बात का चला पता

23 दिसंबर की रात उसके मोबाइल पर किसी लड़की का मैसेज आया। युवती ने उससे बात की तो पता चला कि दोनों जल्दी शादी करने वाले हैं। युवती ने भी अपनी बात उसे बता दी। इसी बात का पता चलने पर रामजी नाराज हो गया। उसने गुस्से में युवती की पिटाई कर दी।।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…