शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ठगी, आरोपी ने 6.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की

बिलासपुर
शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोपी ने कई लोगों से मिलकर कुल 6.50 लाख रुपये ठग लिए और बाद में फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
सरकंडा थाना पुलिस के मुताबिक, इमलीभाठा निवासी व्यास नारायण साहू, जो पेशे से ड्राइवर हैं, मार्च 2024 में बंधवापारा कांछीबाड़ी निवासी आकाश यादव के संपर्क में आए। आकाश ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताते हुए निवेश करने पर अच्छा लाभ दिलाने का दावा किया। मुनाफे की उम्मीद में श्री साहू ने अलग-अलग किश्तों में 50 हजार रुपये दिए।
आरोपी की धोखाधड़ी का खुलासा
कुछ समय बाद जब श्री साहू को पैसा वापस नहीं मिला, तो उन्होंने आकाश से संपर्क किया। आरोपी ने 27 सितंबर 2024 को 8 लाख रुपये का चेक देने की बात कही, लेकिन इसके बाद वह अपना मकान छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि आकाश यादव ने इसी तरह कई और लोगों को भी ठगा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कुल 6.50 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस कार्रवाई
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी मामले सामने आ सकते हैं।





