हावड़ा में सड़क धंसने से मचा हड़कंप, सुवेंदु अधिकारी से हुई झड़प में पुलिस पर मारपीट का आरोप

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बेलगछिया इलाके में हाल ही में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सड़क धंसने से पानी की पाइपलाइन फट गई, जिससे इलाके के कई घरों में दरारें आ गईं। इस आपदा से इलाके में रहने वाले 70 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं। लोग इस घटना से परेशान हैं और कई दिनों से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सुवेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका, हुई झड़प में घायल
सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी जब प्रभावित परिवारों से मिलने बेलगछिया पहुंचे, तो पुलिस ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो झड़प में बदल गई। सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि पुलिस अधिकारी गुलाम मुर्तजा ने उनके साथ आक्रामक व्यवहार किया, जिससे उनके बाएं हाथ में चोट लग गई।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि ममता सरकार की पुलिस ने जानबूझकर उन्हें पीड़ितों से मिलने से रोका और हाथापाई की। इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता भी पानी में गिर गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
‘आप मुझे धमका नहीं सकते’ – सुवेंदु अधिकारी का बयान
सुवेंदु अधिकारी ने घटना के बाद कहा, “ममता पुलिस को समझना चाहिए कि मैंने पहले भी कम्युनिस्ट शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उनके बुरे साम्राज्य को उखाड़ फेंका है। एक समय ऐसा भी था जब मेरी यात्रा के रास्ते में बम रखे गए थे। आप मुझे धमका नहीं सकते या रोक नहीं सकते। मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं और अब और जोश के साथ करूंगा।”
इस घटना के बाद से बेलगछिया इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग अब भी डरे हुए हैं और सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विपक्षी दल बीजेपी इस मुद्दे को लेकर ममता सरकार पर सवाल उठा रही है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।