ड्राइविंग स्कूलों में बदलाव: सड़क हादसों पर लगाम लगाने की मुहिम
बिलासपुर। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षण के समय से ही ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करने जानकारी दी जाए। साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाए। इससे सड़क हादसों में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। ये बातें एएसपी नीरज चंद्राकर ने आल छत्तीसगढ़ ड्राइविंग स्कूल की बैठक के दौरान कही।
छतौना रोड स्थित होटल में शुक्रवार को आल छत्तीसगढ़ ड्राइविंग स्कूल की बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य ड्राइविंग स्कूलों और यातायात विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सुधार लाया जा सके। बैठक में चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि एएसपी नीरज चंद्राकर ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ड्राइविंग स्कूलों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे सुरक्षित ड्राइविंग को प्रोत्साहन मिल सके।