weather report: छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना कम, तापमान में बढ़ोतरी के आसार

weather report
रायपुर। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना बेहद कम है। इसकी जगह अब तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
तापमान में इजाफा
शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
रायपुर में दिन का सबसे अधिक तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं पेंड्रा में सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।
अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
शनिवार को कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
दो दिन बाद, यानी रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इसके बाद फिर से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
क्षेत्रीय असर
बस्तर से लेकर सरगुजा तक के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। अगर बारिश नहीं होती है, तो यह गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को दिन के समय धूप से बचाव और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।





