रायपुर में फूटा चना फ्रॉड: 8.54 लाख रुपये के माल के साथ ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक व्यापारी के साथ बड़ा फूटा चना धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने विधानसभा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम जरौदा में स्थित एच एंड एस फूड्स के मालिक संतोष राजपाल ने बताया कि उन्होंने 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 4:05 बजे अपनी फर्म से 383 बैग फूटा चना, जिसकी कीमत 8 लाख 54 हजार 240 रुपये है, ट्रक नंबर HP 63 F 3638 में लोड करवाकर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित ओजस्व ट्रेडर्स को भेजा था।

यह ट्रक एम.पी. रायपुर रोड कैरियर, कबीर नगर, हीरापुर के जरिए भेजा गया था, जिसे ड्राइवर सैयद फरहात हुसैन रिजवी चला रहा था।

जब 4 अप्रैल तक माल नहीं पहुंचा तो संतोष राजपाल ने ओजस्व ट्रेडर्स से संपर्क किया। वहां से जानकारी मिली कि ट्रक अब तक नहीं पहुंचा है। इसके बाद जब व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर से संपर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद मिले।

जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा दिया गया पता फर्जी है और वहां कोई ऑफिस नहीं मिला। ड्राइवर भी फरार है।

पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मामला अब रायपुर विधानसभा थाना पुलिस देख रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए