नई दिल्ली। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। इसे शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। यह हायब्रिड मॉडल पर खेली जानी है। यानी भारत अपने मुकाबले दूसरे देश (दुबई) में खेलेगा। वहीं, बाकी के मैच पाकिस्तान में 3 वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि BCCI नहीं चाहता है कि भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम हो। यह एक परंपरा है। जिसका पालन सभी टीमें करती हैं।
पीसीबी अधिकारी ने बीसीसीआई पर क्रिकेट का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया। अधिकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और उद्घाटन समारोह के लिए रोहित शर्मा को देश भेजने से मना कर दिया है। अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई मे खेलेगा।
इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ महामुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान का यह मैच ऐसे समय में खेला जाएगा, जब भारत ने पाकिस्तान की सरजमी पर खेलने से इनकार कर दिया था। टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेला जाएगा। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24