छत्तीसगढ़ को जल्द मिले नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली में रखी ज़ोरदार मांग

नई दिल्ली। प्राक्कलन समिति की अहम बैठक में वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के एयर कनेक्टिविटी और एविएशन सेक्टर को लेकर बड़ी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब देश का बड़ा स्टील और पावर हब बन रहा है, इसलिए यहां एक नए ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सख्त जरूरत है, खासकर रायपुर–नवा रायपुर–भिलाई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर क्षेत्र में।

उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांग की कि छत्तीसगढ़ के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मंजूरी की प्रक्रिया को तेज किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि UDAN योजना के तहत बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर को जोड़ा जाना अच्छा कदम है, लेकिन 2025–35 के नए UDAN प्लान में राज्य को और ज्यादा हवाई रूट्स मिलना चाहिए।

सांसद अग्रवाल ने यह भी मांग की कि जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर और रायगढ़ के लिए नई फ्लाइट सेवाएं, बेहतर सुविधाएं और अच्छी सर्विस सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एयरपोर्ट्स को ग्रीन एनर्जी से जोड़ने की योजना का स्वागत करते हुए रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट को भी जल्द 100% ग्रीन एनर्जी पर लाने के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय करने को कहा।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अलग से सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी रखा। साथ ही रायपुर एयरपोर्ट के चल रहे कामों को जल्द पूरा करने और ATC टावर के अपग्रेडेशन में प्राथमिकता देने की मांग की।

“विकसित भारत 2047” को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रायपुर में आने वाले 5–10 सालों में बढ़ने वाली यात्री संख्या और उसके अनुसार एयरपोर्ट विस्तार की योजना की जानकारी भी मांगी। बैठक में मंत्रालय के अधिकारियों ने सांसद द्वारा दिए गए सभी सुझावों को गंभीरता से नोट किया और उन पर विचार का भरोसा दिलाया।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई