छत्तीसगढ़: ननों की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, डिप्टी सीएम बोले: अबूझमाड़ की बेटियों को ले जाया जा रहा था, जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मामले में अब केरल से इंडिया गठबंधन का डेलिगेशन छत्तीसगढ़ पहुंचा है और जेल में बंद ननों से मुलाकात की है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि पुलिस ने GRP थाने में एफआईआर दर्ज की है और ननों के बयान भी लिए गए हैं। उनके मुताबिक, एफआईआर दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
विजय शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार की गई ननें अबूझमाड़ की बेटियों को बाहर ले जा रही थीं। ऐसे मामलों की जानकारी पहले भी सामने आई है, इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। उन्होंने कहा, “कानून अपना काम कर रहा है और सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं।”
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए नया कानून लाने जा रही है। इससे ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी और स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कानून छत्तीसगढ़ के लिए काफी प्रभावशाली साबित होगा।





