CG: छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी को होगी रिलीज, सामाजिक मुद्दों पर आधारित है फिल्म की कहानी

बिलासपुर। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी 2025 से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, जिन्होंने पहले भी हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण किया है, इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा के साथ मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं।
“सुकवा” एक लोक कथा पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी ललित कुमार निषाद ने लिखी है और पटकथा संवाद मनोज वर्मा का है। फिल्म एक ऐसी कहानी को उजागर करती है, जो सदियों से चली आ रही कुरीतियों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता पर आधारित है।
निर्देशक मनोज वर्मा का कहना है कि फिल्म में भूत-प्रेत के तत्व हैं, लेकिन यह कोई हॉरर फिल्म नहीं है। यह फिल्म हंसी-मजाक से भरपूर होते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। फिल्म में सुपरस्टार मन कुरेशी, दीक्षा जायसवाल, गरिमा दिवाकर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबस्ट, क्रांति दीक्षित, अंजलि चौहान और संजय महानंद सहित कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।





