CG: मंदिरों से मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 शिवलिंग सहित 1 हनुमान की मूर्ति जब्त

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर और विधानसभा थाना क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों से मूर्तियां चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपी के पास से 2 शिवलिंग और 1 हनुमान जी की मूर्ति बरामद किया गया है।
दोनों आरोपियों ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिरदा स्थित शीतला तालाब पारा और नरैया तालाब स्थित शिव मंदिरों से शिवलिंग की चोरी की थी। वहीं इन्होने अभनपुर क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में स्थित हनुमान मंदिर से भी मूर्तियों की चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र कुर्रे टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी इलाके का रहने वाला है। आरोपी का एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।





