CBI RAID: IG, एसएसपी और एएसपी समेत आधा दर्जन अफसरों पर हर महीने पैसे लेने का आरोप, ASI चंद्रभूषण वर्मा ने ईडी की पूछताछ में उगले थे नाम

रायपुरमहादेव सट्टा ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई तेज हो गई है। भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने इस घोटाले में छानबीन शुरू की थी।

इस मामले में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर महादेव सट्टा ऐप के नेटवर्क को संरक्षण देने और अवैध लेन-देन में संलिप्तता के आरोप लगे थे। इसी के आधार पर बुधवार, 26 मार्च को सीबीआई और ईडी की टीमों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

ईडी की जांच में बड़े अधिकारियों की संलिप्तता का खुलासा

ईडी की चार्जशीट के अनुसार, महादेव सट्टा ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर आर्थिक लेन-देन हुआ था, जिसमें कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की भूमिका सामने आई है। इस मामले में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर सट्टा कारोबार को संरक्षण देने के आरोप हैं। सूत्रों के अनुसार, ईडी की पूछताछ में निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने बयान दिया है कि महादेव सट्टा ऐप से अर्जित अवैध रकम कई प्रभावशाली व्यक्तियों को हर महीने दी जाती थी।

image 2025 03 26T110324.253

इन अफसरों पर इतना पैसा लेने का आरोप

  • सौम्या चौरसिया (तत्कालीन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) – 1 करोड़ (मनीष उपाध्याय के जरिए)
  • आनंद छाबड़ा (आईजी इंटेलिजेंस) – 20 लाख प्रति माह
  • अजय यादव (IPS अधिकारी) – 20 लाख प्रति माह
  • प्रशांत अग्रवाल (पुलिस अधीक्षक) – 20 लाख प्रति माह
  • अभिषेक पल्लव और बद्री मीणा (तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, दुर्ग) – 10 लाख प्रति माह
  • आरिफ शेख (तत्कालीन आईजी, रायपुर) – 10 लाख प्रति माह
  • अभिषेक माहेश्वरी – 35 लाख प्रति माह

image 2025 03 26T111741.721 1

भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने सीबीआई को पत्र लिखकर महादेव सट्टा ऐप में लिप्त पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उनकी शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले में विस्तृत जांच शुरू की और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े आर्थिक लेन-देन का विश्लेषण किया। नरेश चंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दर्ज थे, जिन पर महादेव सट्टा ऐप के संचालन में शामिल होने और उससे धन प्राप्त करने का आरोप है।  

image 55

सीबीआई और ईडी की छापेमारी, कई ठिकानों पर जांच

सीबीआई और ईडी की 10 से अधिक टीमों ने बुधवार सुबह रायपुर, भिलाई और अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास, विधायक देवेंद्र यादव के बंगले, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घरों पर छापा मारा गया। इसके साथ ही रायपुर और दुर्ग में आठ से ज्यादा अफसरों और पुलिसकर्मियों के यहां जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 03 26 at 10.52.59 AM 2 e1742966818434

महादेव सट्टा ऐप क्या है?

महादेव सट्टा ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जहां क्रिकेट, फुटबॉल, ताश और अन्य खेलों पर दांव लगाया जाता है। इस ऐप के जरिए अवैध सट्टे का नेटवर्क छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में फैला हुआ था। ईडी और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े 6,000 करोड़ रुपए से अधिक के वित्तीय लेन-देन का खुलासा हुआ है। 70 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 3,000 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क विदेश से संचालित किया जा रहा था, लेकिन इसमें राज्य के कई नौकरशाह और अधिकारी शामिल थे।

भिलाई स्थित IPS संजय ध्रुव के घर भी सुबह से सीबीआई की टीम कार्रवाई कर रही है।

पल्लव को रोका, माहेश्वरी का घर सील

भिलाई में स्थित IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव के घर पर CBI की टीम ने पूछताछ के लिए दबिश दी। पल्लव ड्यूटी पर जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही CBI ने उन्हें घर में ही रोक लिया। वहीं, CBI की टीम ने रायपुर में IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर पर भी दबिश दी, लेकिन उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।

इसके बाद, CBI ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है। वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंचे सीबीआई अफसरों को उनकी मां ने कार्रवाई करने से रोका। देवेंद्र यादव की मां ने अफसरों को बोला, कि उनका बेटा घर में नहीं है, वे जांच नहीं कर सकते। अफसरों ने जब कागज दिखाया, तब जांच के लिए आगे बढ पाए। 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं