CBI को बड़ी सफलता: लॉरेंस बिश्नोई का खास लखविंदर अमेरिका से भारत लाया गया, कई गंभीर मामलों में आरोपी

दिल्ली। संगठित अपराध के खिलाफ सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर लखविंदर कुमार को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। शनिवार को जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, हरियाणा पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, लखविंदर पर हरियाणा में फिरौती, धमकी, अवैध हथियार रखने और हत्या की कोशिश जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था, जो 26 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ था। इसके बाद अमेरिकी एजेंसियों के सहयोग से उसे 25 अक्टूबर 2025 को भारत वापस लाया गया।
सीबीआई ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में विदेश मंत्रालय (MEA) और गृह मंत्रालय (MHA) का अहम योगदान रहा। सीबीआई ने भारत और अमेरिका की जांच एजेंसियों के साथ मिलकर रणनीतिक स्तर पर काम किया। अधिकारियों के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में 130 से अधिक वांछित अपराधियों को विदेशों से भारत लाया गया है, जो संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि है।
पिछले महीने भी सीबीआई ने हरियाणा पुलिस और मंत्रालयों के सहयोग से कुख्यात अपराधी मेनपाल धिल्ला उर्फ सोनू कुमार को कंबोडिया से वापस लाया था। धिल्ला पर हत्या, हत्या के प्रयास, साजिश और अवैध हथियारों के मामलों में आरोप हैं। उसका मामला 2007 में बहादुरगढ़ थाने में दर्ज FIR नंबर 276 से जुड़ा है।




