cattle carcass: जेल कॉम्पलेक्स के छत में मिला गौवंश का कटा हुआ सर, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गौवंश का कटा हुआ सिर मिला है। मामले की सूचना गौ रक्षा सेवा समिति ने पुलिस को दी। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब साढे़ 7 बजे नगर निगम के जेल काॅम्पलेक्स बिल्डिंग की छत पर एक गौवंश का कटा सिर देखा गया। जिसके बाद इसकी जानकारी गौ सेवा समिति के सदस्यों को दी गई।

गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जूटमिल थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य देव्यांश पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि गौ वंश का सिर कटा हुआ है और कुछ अवशेष भी पड़े हुए हैं।

इससे अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ट्रेन से कटने के बाद कुत्तों के द्वारा उस अवशेष को लाने की आशंका है। हालांकि मामले में जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां