CG Budget 2025:व्यापारियों ने किया स्वागत, बजट को बताया ‘विकसित बजट’

CG Budget 2025:रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने मंगलवार को प्रदेश का बजट 2025 पेश किया। इस बजट को व्यापारिक संगठनों ने सराहा और इसे व्यापार, उद्योग, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फायदेमंद बताया। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमैन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि यह बजट प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
व्यापारियों को बजट से कई उम्मीदें
कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने बताया कि बजट में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जो व्यापारियों, स्टार्टअप्स और किसानों के लिए फायदेमंद होंगे। उन्होंने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर रोशनी डाली:
1. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स को रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
2. लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए बजट में प्रावधान किया गया है, जिससे व्यापार, ट्रांसपोर्ट और उद्योगों को फायदा होगा।
3. कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार विशेष कदम उठा रही है, जिससे किसानों और उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
4. बजट “विकासशील नहीं, बल्कि विकसित बजट” है, जो व्यापारिक समुदाय, स्टार्टअप्स और किसानों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
5. आईटी पार्क और फूड पार्क के निर्माण से नवाचार, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
6. ई-वे बिल पर दी गई छूट का व्यापारियों ने स्वागत किया।
कैट कार्यालय में हुआ बजट का लाइव प्रसारण
राज्य सरकार के बजट 2025 के सीधे प्रसारण को कैट के प्रदेश कार्यालय में देखा गया। इस दौरान कैट और युवा टीम के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें परमानंद जैन, भरत जैन, मनमोहन अग्रवाल, अवनीत सिंह, जय नानवानी, मुकेश मोटवानी, मोहन वर्ल्यानी और राजेश अग्रवाल प्रमुख थे।
व्यापारियों ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम राज्य में व्यापार और उद्योगों को नई दिशा देगा और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएगा।





