जमीन कब्जा मामले में पीड़ित को धमकाने वाला CAF जवान निलंबित, ड्यूटी से हटाकर भेजा गया वापस

दुर्ग: पुलिस और अर्धसैनिक बलों में अनुशासन को लेकर सरकार सख्त रुख अपना रही है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, CAF जवान हरेराम यादव को दुर्ग जिले में विशेष सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लेकिन उस पर जमीन कब्जे से जुड़े एक मामले में पीड़ित को धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया गया कि जवान ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने और गिरफ्तार करवाने की धमकी दी थी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विजय अग्रवाल से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जवान हरेराम यादव को निलंबित कर दिया और सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर उसे वापस कोरबा भेजने का आदेश जारी किया।
पुलिस विभाग ने साफ किया है कि ड्यूटी पर तैनात किसी भी जवान द्वारा अनुशासनहीनता या शक्ति का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





