Business news: जानिए कौन है किरण नादर, जिसने खरीदी मकबूल फिदा हुसैन की पेंटिंग ‘अनटाइटल्ड’

नई दिल्ली। ब्रिटिश ऑक्शन कंपनी क्रिस्टी ने 19 मार्च को अमेरिका के न्यूयॉर्क एक नीलामी कराई थी. यहां मशहूर भारतीय चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन की पेंटिंग ‘अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)’  118.7 करोड़ रुपये (13.75 मिलियन डॉलर) में बिकी. इसी के साथ सबसे महंगी भारतीय पेंटिंग का खिताब इसने अपने नाम कर लिया. इससे पहले सितंबर 2023 में अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘द स्टोरी टेलर’ के लिए 61.8 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. अब सवाल आता है कि इस पेंटिंग को किसने खरीदा?

वैसे तो क्रिस्टी ने खरीदार की लिस्टिंग ‘अननेम्ड इंस्टीट्यूशन’ के तौर पर की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एचसीएल टेक के मालिक शिव नादर की पत्नी किरण नादर ने यह पेंटिंग खरीदी है. शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी किरण नादर कला से जुड़ी चीजों को जुटाने का शौक रखती हैं. इतना ही नहीं, किरण म्यूजियम ऑफ आर्ट (केएनएमए) की भी ट्रस्टी हैं. यह भारत का पहला निजी कला संग्रहालय है, जो 2010 में बनी. इस पेंटिंग को खरीदना इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय कला को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने की उनकी सोच के अनुरूप है.

किरण नादर भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर मल्होत्रा की मां हैं, जिनकी संपत्ति हुरुन इंडिया और फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 84,330 करोड़ रुपये है. हाल ही में शिव नादर ने HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में 47 परसेंट हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर को दे दी. इसी के साथ वह एचसीएल की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर भी बन गईं. रही किरण नादर की बात तो उनके पास भी 25100 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इतना ही नहीं, वह देश की जानी-मानी ब्रिज खिलाड़ियों में से भी एक हैं. 67 साल की उम्र में उन्होंने ब्रोन्ज मेडल भी जीता था.

बता दें कि एम एफ हुसैन की ग्राम यात्रा पेंटिंग की लंबाई करीब 14 फीट है. इसमें देश के गांवों में रहने वाले लोगों की दैनिक दिनचर्या को चित्रकारी के जरिए दिखाया गया है. इसमें भारतीय ग्रामीण जीवन से जुड़े 13 अलग-अलग दृश्य हैं, जिनमें कुछ महिलाएं अनाज पीसती हुई नजर आ रही हैं, कुछ गाय का दूध निकालती हुईं नजर आ रही हैं, कुछ अपने बच्चों का देखभाल करती हुईं दिखाई पड़ रही हैं. इस पेंटिंग को बनाने में एमएफ हुसैन को 13 साल लगे थे. 1954 में नॉर्वे में रहने वाले डॉक्टर लियोन एलियास वोलोडार्स्की ने इस पेंटिंग को खरीदा था.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण… जानिए! जुमे की नमाज़ के 5 महत्वपूर्ण सन्देश रमज़ान महीने में
जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण… जानिए! जुमे की नमाज़ के 5 महत्वपूर्ण सन्देश रमज़ान महीने में