क्रिकेट। गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई है। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके साथ ही दूसरे दिन 5 विकेट लेकर बुमराह ने खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बुमराह अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के साथ एक खास लिस्ट में जुड़ गए हैं। बुमराह ने स्मिथ, हेड, ख्वाजा, नाथन और मार्श जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में ये 12वीं बार है जब बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट चटकाने का कारमाना किया हो। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले बुमराह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नंबर पूर्व दिग्गज क्रिकेट कपिल देव का आता है, जिनके नाम 23 बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
बुमराह ने कराई भारत की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने टीम की वापसी कराई। दोनों ने दूसरे दिन शानदार शतक लगाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में आई गई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने फिर से शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करके टीम इंडिया की वापसी कराई। 75 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले तीन विकेट खोए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका सीधा 316 के स्कोर पर लगा। इसके बाद 326 रन पर पांचवां और 327 रन पर बुमराह ने कंगारू टीम को छठा झटका दिया।