बिलासपुर में एक ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक की हैवानियत सामने आई है जहां कोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैवान शिक्षक ट्यूशन पढ़ाया करता था और इसी दरमियान 8 वीं कक्षा की छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती थी कहा हैवान शिक्षक श्रवण कुमार यादव करीबन एक वर्ष से अश्लील हरकत और छेड़ खानी किया करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया करता था तंग आकर नाबालिक अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी और थाना कोनी पहुंचकर शिक्षक श्रवण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई आपको बता दे आरोपी श्रवण कुमार बरहवांटोला महा राजगंज धुंधली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो बिलासपुर के कोनी में किराए के मकान में रहता था…..आरोपी श्रवण कुमार को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…….