अर्जुनी में टूटी नाली बनी खतरे की वजह, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

बलौदाबाजार।अर्जुनी गांव के लोगों को अब सड़क किनारे टूटी हुई नाली की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाटापारा से बलौदाबाजार के बीच बन रही मुख्य सड़क के साथ दोनों ओर नालियां भी बनाई गई थीं। लेकिन निर्माण में खराब गुणवत्ता के चलते ये नालियां अब टूटने लगी हैं।

गांव के टोनाटार तिगड्डा चौक के पास बनी नाली कई महीनों से टूटकर सड़क के बीच में खतरनाक गड्ढे में बदल चुकी है। राहगीरों और वाहनों के लिए यह जगह अब जानलेवा बनती जा रही है।

हाल ही में एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस इस गड्ढे में फंस गई थी। काफी मशक्कत और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। इससे पहले भी कई लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदार विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा।

इस रास्ते से रोज़ कई गांवों के लोग गुजरते हैं। साथ ही रेत से भरे भारी ट्रक और अन्य गाड़ियाँ भी यहां से आती-जाती हैं, जिससे सड़क और ज्यादा खराब होती जा रही है।

पूर्व जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश साहू, सरपंच विष्णु कोसले, उपसरपंच पिंकू कुलेश्वर वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नाली की छत टूट चुकी है और उसमें से सरिए भी बाहर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाली को टूटे कई महीने हो गए हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई मरम्मत नहीं की।

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि टूटी हुई नाली की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो और लोगों को राहत मिल सके।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई