कबड्डी विश्वकप में पुरुष-महिला दोनों ने रचा इतिहास

कबड्डी विश्वकप 2025 का आयोजन इंग्लैण्ड के वेस्ट मिडलैंड्स में किया गया था। जहां पुरुष और महिला दोनों ही टीमों का फ़ाइनल मुकाबला इंग्लैण्ड के साथ हुआ। इस फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैण्ड को 44-41 से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया। वही भारतीय महिला टीम का भी फ़ाइनल मुकाबला मेजबानी कर रहे इंग्लैण्ड के साथ हुआ, जिसमें महिला टीम ने इंग्लैण्ड को एक तरफ़ा मुकाबले में 57-34 से हराकर विश्व कप पर कब्ज़ा कर लिया।
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 57-34 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर अपनी कबड्डी में बादशाहत साबित की। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार रेडिंग और मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई।
फाइनल से पहले सेमीफाइनल में भी भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग चीन को 53-15 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने वेल्स को 72-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं भारतीय पुरुष टीम का सेमीफाइनल मुकाबला वेल्स के साथ खेला गया, जबकि इंग्लैण्ड का मुकाबला स्कॉटलैंड से हुआ। इस दौरान भारत और इंग्लैण्ड ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
यह टूर्नामेंट यूनाइटेड किंगडम के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के चार शहर बर्मिंघम, कोवेंट्री, वॉल्सॉल और वॉल्वरहैम्प्टन में आयोजित किया खेला गया। पुरुष कबड्डी विश्व कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें दो-दो के ग्रुप में बांटा गया था। हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी और अमेरिका ग्रुप ए में थे, और ग्रुप बी में भारत, इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स और हांगकांग को रखा गया था।
सेमीफाइनल मैच में वेल्स के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय प्लेयर्स ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और उनके आगे वेल्स के खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखे। भारतीय रेडर्स ने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और उनकी वजह से भारत ने बड़े अंतर से मुकाबला जीता।
भारतीय कबड्डी टीम ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में दुनिया की सबसे सफल टीम साबित हुई है। इन्होने सल्ल 1990, 1994, 1998, 2002, 2006 2010 और 2022 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं। साथ ही इन्होने आज तक सभी 4 कबड्डी विश्वकप अपने नाम किया है। कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम का अजेय अभियान देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप मुकाबले में इटली, हॉन्ग कॉन्ग और वेल्स को जहां मात देने में कामयाबी हासिल की तो वहीं स्कॉटलैंड के साथ ड्रॉ मुकाबला खेलते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था।
क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना हंगरी की टीम से हुआ जिसको उन्होंने 69-24 के अंतर से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने वेल्स की टीम को 93-37 के अंतर से मात देने के साथ खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई जहां उन्होंने अब मेजबान इंग्लैंड को मात देने के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
भारतीय महिला टीम का भी इस वर्ल्ड कप के हर मैच में दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप स्टेज में जहां वेल्स की टीम को 89-18 के अंतर से हराया तो इसके बाद पोलैंड की टीम को 104-15 के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय महिला कबड्डी टीम का सामना हॉन्ग कॉन्ग चाइना के साथ था जिसको उन्होंने 53-15 के अंतर से जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। खिताबी मैच में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा 57-34 के अंतर से मात देते हुए ट्रॉफी जीती।
बता दें कि विश्व कप से लेकर सभी टूर्नामेंट में भारत की कबड्डी टीम ने शानदार कर उसमे जीत हासिल की है। चाहे वह कबड्डी की महिला टीम हो या पुरुष। सभी भी दुनिया भर में अपने शानदार प्रदर्शन की छाप छोड़ी है। वही अब भारतीय टीम ने इंग्लैण्ड में विश्वकप जीतकर वहां भी भारत देश का तिरंगा लहरा दिया है। दोनों ही वर्गों में कबड्डी विश्वकप की जीत से देशभर के लोगों में जश्न का माहौल है