बॉलीवुड : टीना आहूजा ने शेयर की पापा गोविंदा की फिटनेस सलाह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. उनकी बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने भी अपने पापा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. वो सेकंड हैंड हसबैंड, ड्राइविंग मी क्रैजी जैसी महज 2-3 फिल्मों में दिखाई दीं हैं. वहीं, अब हाल ही में टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने पापा की सलाह के बारे में बात किया है. गोविंदा (Govinda) ने टीना को वजन कम करने की सलाह दी थी.

पापा गोविंदा (Govinda) की सलाह के बारे में बात करते हुए टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा कि उनके पापा हमेशा उन्हें फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. टीना ने कहा कि जयपुर में एक्सीडेंट के बाद उनका वजन बढ़ गया था, क्योंकि वो एक साल तक वर्कआउट नहीं कर पाई थी. लेकिन उन्हें उस वक्त भी लगता था कि वो फिट हैं. लेकिन पापा गोविंदा के शब्दों ने उन्हें फिटनेस का मतलब समझाया. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनकी सलाह का असर कम हो गया है. लेकिन वो कोशिश पूरी करती हैं.

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा, ‘अब वो नहीं कहते लेकिन टीनएज के समय से लगातार उन्होंने कहा. वो हमेशा कहते थे कि तुम फिट रहा करो, अच्छे लगने चाहिए. मोटे-अनहेल्दी अच्छे नहीं लगते.’ टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा कि उन्हें पापा की इस सलाह से कभी भी दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जयपुर एक्सीडेंट के बाद चीजें बदल गईं.

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई