Bollywood news: आखिर अमीषा और बिपाशा में क्यों छिड़ी कोल्ड वार, एक्ट्रेस ने बताई वज़ह

मुंबई। बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रेसेस के बीच ठन जाती है और फिर इनकी कैटफाइट सुर्खियों में आ जाती है. कभी अमीषा पटेल और बिपाशा बसु के बीच की कैटफाइट भी खूब लाइमलाइट में रही थी. वहीं अब गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में बॉलीवुड की सबसे फेमस ‘कैटफाइट्स’ और बिपाशा बसु के साथ अपनी कोल्ड वॉर के बारे में बात की.
दरअसल हाल ही में फिल्मी मंत्रा को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा से करीना कपूर खान, बिपाशा बसु और उनके बीच कथित लड़ाई के बारे में पूछा गया था. इस पर ‘कहो ना…प्यार है’ की अभिनेत्री ने बताया कि उनका किसी के साथ ऐसा कोई झगड़ा नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने माना कि उनके बारे में कई अफवाहें फैलाई गई हैं.
जब उनसे कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बिपाशा बसु द्वारा बॉडी शेमिंग के बारे में पूछा गया, तो अमीषा ने कहा, “मैंने कभी इसका जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है कि अंदर की असुरक्षाएं, आप उन्हें बाहर निकालते हैं और उन्हें आवाज़ देते हैं. हालाँकि, आपको इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं करना चाहिए, जो कि मुझे लगता है. लेकिन उन्होंने ऐसा किया, और हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है. करण…”
अमीषा ने बताया कि वह अर्जुन रामपाल के साथ टॉक शो में आने वाली थीं, लेकिन दुर्भाग्य से शो से कुछ दिन पहले वह बीमार पड़ गए और वे साथ में नहीं आ सके. अमीषा ने कहा, “करण ने मुझसे पूछा था, ‘अगले हफ्ते शो में आप क्या कहना चाहेंगी?’ मैंने कहा, ‘करण, कोई कमेंट नहीं, मैं कोई कमेंट नहीं करती  और वह पलटकर बोले, ‘ओह, आपके ठेठ साउथ बॉम्बे के अच्छे मैनर्स, मैंने कहा, ‘हां, मैं ऐसी ही हूं, मैंने अपने करियर में कभी भी जवाबी कार्रवाई नहीं की और न ही लोगों को नीचे गिराया, लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया है, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया, मैं कभी इतना नीचे नहीं गिरी, और मैं इसमें विश्वास नहीं करती.’

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई