BOLLYWOOD NEWS: डायरेक्टर साजिद खान पर बेहद संगीन लगे आरोप, एक्ट्रेस ने कहा – दोबारा नहीं मिलना चाहतीं

मुंबई।  बॉलीवुड की कई हसीनाएं कास्टिंग काउच पर बात कर चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए शर्मनाक हादसों का भी खुलासा किया है. वहीं अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है जिन्होंने जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान पर बेहद संगीन आरोप लगा दिए हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि वे कभी उनसे दोबारा नहीं मिलना चाहतीं.

कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नवीणा बोले ने फिल्म मेकर साजिद खान पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. सुभोजीत घोष के यूट्यूब चैनल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नवीणा ने खुलासा किया है कि सालों पहले साजिद ने उनसे बहुत गंदी डिमांड की थी.


नवीणा बोले ने कहा- ‘एक बहुत ही भयानक आदमी है जिससे मैं अपने जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम है साजिद खान. जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी. जब उसने मुझे फोन किया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी और फिर उसने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती? मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कंफर्टेबल हो.’

‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘ये मैं 2004, 2006 की बात कर रही हूं. शुक्र है कि नीचे कोई मेरा इंतजार कर रहा था. मुझे नहीं पता था कि क्या जवाब दूं और उसने कहा कि क्यों? तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो, तो क्या समस्या है? ये सब उसकी भाषा में बकवास है. तुम यहां आकर आराम से बैठ सकती हो, अपनी मर्जी से रहो. मुझे नहीं पता था कि क्या कहना है और मैंने कहा कि अगर तुम यही देखना चाहती हो तो मुझे घर जाकर बिकिनी पहननी होगी और मैं अभी कपड़े नहीं उतार सकती.’

एक्ट्रेस ने फिर बताया- ‘किसी तरह मैं वहां से निकलने में कामयाब रही.उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, बढ़ा-चढ़ाकर नहीं, ये पूछने के लिए कि मैं कहां पहुंची हूं और क्यों नहीं आ रही हूं.

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई